कियॉस्क के लिए निर्देश |
परीक्षा आवेदन के ऑनलाइन आवेदन की सुविधा केवल क्रेडिट छात्र जो मध्यमिक शिक्षा मण्डल के फैल एवं रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत उर्दू माध्यम के जो विध्यार्थी आवेदन नहीं कर सके उनके लिए है। 1.कियोस्क/पोर्टल संचालक सर्वप्रथम नवीन मदरसा पंजीयन आवेदन फार्म का प्रारूप, निर्देशिका एवं शपथ-पत्र आवेदक को अनिवार्यतः उपलब्ध कराये
2.मदरसे का फोटो, आधार कार्ड, बिजली का बिल, शपथ-पत्र एवं किराया नामा Original Upload करें।
3.समिति पंजीयन आवेदन Payment Done के बाद अपलोड करें।
4.इसकी पुष्टि करे की क्या मदरसा खोलने के लिए आवेदक अपने क्षेत्र के दो अधिकृत व्यक्तियों से सील एवं हस्ताक्षर सहित सत्यापन, बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रारूप में लेकर आया है। एैसा होने पर ही शपथ-पत्र अपलोड किया जाये।
5.मदरसा निजि भवन में हो तो केवल बिजली का बिल, एंव मदरसा किराये का हो तो बिजली के बिल के साथ किराया नामा उपलब्घ होने की पुष्टि करें।
6.मदरसा अध्यक्ष अपनी पुष्टि के रूप में आधार कार्ड अपने साथ लाया है की पुष्टि करें।
7.मदरसा पंजीयन आवेदन का भुगतान/ Payment Done करने के बाद दो कवरिंग जनरेट होंगे। कियोस्क इसे आवेदक को अवश्य निकाल कर उपलब्ध कराये। |
|
कियॉस्क के लिए निर्देश( For Filling Madarsa and Society Registration Forms ) |
परीक्षा आवेदन के ऑनलाइन आवेदन की सुविधा केवल क्रेडिट छात्र जो मध्यमिक शिक्षा मण्डल के फैल एवं रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत उर्दू माध्यम के जो विध्यार्थी आवेदन नहीं कर सके उनके लिए है। <1-Confirm that the applicant has bought reqiured declaration certificate with him.Download Declaration Format. |
|
2- मदरसा निजि भवन में हो तो केवल बिजली का बिल, एंव मदरसा किराये का हो तो बिजली के बिल के साथ किराया नामा उपलब्घ
होने की पुष्टि करें |
|
3- मदरसा संचालक अपनी पुष्टि के रूप में आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, वोटर आई डी अपने साथ लाया है की पुष्टि करें |
|
4- यदि मदरसा किसी फर्म्स एण्ड सोसाइटी एवं वक्फ बोर्ड में पंजीकृत समिति से संचालित से संचालित है तो उसका प्रमाण-पत्र अपने साथ लाया है की पुष्टि करें |
|
5- यदि मदरसे के पास समिति उपलब्ध नही हे तो समिति दर्ज कराने से पूर्व अपलोड किया जाने वाला फॉरमेट लाया है कि पुष्टि करें नही लाने की दशा में कियोस्क् उसे वह फॉरमेट उपलब्ध कराये एवं आवेदक को उसे भरकर पदाधिकारियों के मूल हस्ताक्षर सील सहित कराने को कहे
|
|
6- मदरसे का Original फोटो आवेदक अपने साथ लाया है यदि नही तो मंगाये कृतिम फोटो नही बनाये |
|
अन्य निर्देश |
अपना
Application No.संभालकर रखें। |
|
परीक्षा शुल्क भुगतान के
उपरांत प्राप्त कम्प्यूटराइज्ड पावती रसीद को संभालकर रखें। परीक्षा
के पूर्व आवेदक अपने प्रवेश पत्र www.mponline.gov.in पर आवेदन
क्रमांक, जन्मतिथि भरकर डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। |
|
आप Dulpicate Receipt / view application status में अपना फार्म
नंबर एवं जन्मतिथि भरकर अपने फार्म का payment status देख सकते हैं।
साथ ही डुप्लीकेट भुगतान रसीद प्राप्त कर सकते हैं। |
|
किसी भी प्रकार की समस्या के लिए
Application No. के साथ mponline पर mail करे| |
|
समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि
यदि परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम किया
जाता है तो बैंकों के नियमानुसार परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त अन्य
शुल्क आवेदक द्वारा देय होगा। |
|