एमपीऑनलाइन लिमिटेड

एमपीऑनलाइन लिमिटेड, मध्यप्रदेश सरकार की ई-गवर्नेंस की एक महत्वपूर्ण पहल एवं संकल्पना है, जिसका उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों की सेवाओं को सीधे आम नागरिक तक पहुंचाना है। एमपीऑनलाइन मध्यप्रदेश सरकार एवं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम हैं। एमपीऑनलाइन मध्यप्रदेश सरकार का अधिकृत पोर्टल है, जिसके द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों की सेवाएं विकसित कर नागरिकों को ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं। इसका गठन जुलाई 2006 में हुआ था, तब से अब तक यह मध्यप्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा हैं।


एमपीऑनलाइन की पहुंच और सेवाएं

एमपीऑनलाइन मध्यप्रदेश के सभी 55 जिलों की 428 से अधिक तहसीलों में 50000+ से अधिक कियोस्क/सीएससी के माध्यम से अपनी सेवाएं नागरिकों को ऑनलाइन उपलब्ध करा रहा हैं। एमपीऑनलाइन विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित सेवाएं जैसे मप्र माशिमं, विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के लिए प्रवेश प्रक्रिया, धार्मिक संस्थाओं के लिए दान, मप्र के राष्ट्रीय पार्कों में भ्रमण हेतु ऑनलाइन टिकट बुकिंग, बिल भुगतान सुविधा, विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती हेतु आवेदन एवं ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों मैं प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग जैसी सेवाएँ प्रदान कर रहा हैं।