राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2024

विज्ञापन क्रमांक 64/2024/ 31.12.2024

अभ्यर्थी की घोषणा*
मैं यह घोषणा करता/करती हूं कि मैंने विज्ञापन क्रमांक 64/2024/ 31.12.2024एवं Corrigendum Dated 05.02.2025 में दी गई समस्त जानकारियां एवं शर्तें अच्छी तरह पढ़ ली हैं और मैं यह वचन देता/देती हूं कि इनका पालन करूँगा / करुँगी।
आवश्यक दिशा निर्देश / Important Instructions
  1. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दवारा मध्य प्रदेश शासन हेतु राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं |

  2. यह सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी कि, वे अपने आवेदित पद के लिये निर्धारित समस्त अर्हताओं और शर्तो को पूरा करते है। अत: आवेदन करने के पहले अभ्यर्थी अपनी अर्हता की जांच स्वयं कर लें और अर्हता की समस्त शर्तो को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भरें।

  3. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने तथा आवेदन शुल्क का भुगतान करने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त करें तथा आवेदन पत्र मे उल्लेखित भुगतान विवरण से यह सुनिश्चित कर लें की शुल्क भुगतान हो चुका है।

  4. अभ्यर्थी यह ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में हुई किसी भी त्रुटि का सुधार , त्रुटि सुधार अवधि के  पश्चात नहीं किया जा सकेगा | अत: आवेदन-पत्र अत्यंत सावधानी पूर्वक भरें। यदि फिर भी कोई त्रुटि होती है तो त्रुटि सुधार अवधि में वांछित सुधार कर लें। त्रुटि सुधार विषयक समस्त अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे |

  5. अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र तथा आवेदन क्रमांक संभालकर रखें।

  6. समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन फार्म भरने से पूर्व मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में दी गई जानकारियों को अच्छी तरह पढ़ लें। इसके उपरांत ही आवेदन करें।

फोटो स्केनिंग के संदर्भ में आवश्यक अनुदेश
  1. स्केनिंग हेतु पासपोर्ट साइज़ की नवीनतम कलर फोटो का प्रयोग करें।
  2. फोटो खिचवातें समय रिलेक्स स्थिति में सीधे कैमरे में देखे।
  3. आवेदन पत्र के साथ संलग्न फोटो एवं हस्ताक्षर स्पष्ट होने चाहिए|
  4. यह सुनिश्चित करें कि फोटो का बैकग्राउंड हल्के रंग या आदर्श रूप में सफ़ेद हो।